Expert Advisory Details

idea99wheat_and_mustard_(1).jpg
Posted by चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
Punjab
2022-02-28 09:05:54

गेहूं और सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श

गेहूं- गेहूं में रासायनिक खरपतवार नियंत्रण के लिए Vesta @ 16 ग्राम या Clodinafop 24 ग्राम (10 WP) या 16 ग्राम (15 WP) प्रति कनाल बुवाई के 35 से 40 दिनों के बाद यानि खरपतवार 2 से 3 पत्तियों की अवस्था में स्प्रे करें।

  • Clodinafop स्प्रे के 2 से 3 दिनों के बाद 2, 4-D @ 50 ग्राम प्रति कनाल डालें।
  • एक हेक्टेयर में घोल बनाने के लिए 30 लीटर पानी का प्रयोग करें।
  • गेहूं की रतुआ संवेदनशील अगेती बुआई किस्मों में पीला रतुआ बीमारी के लक्ष्ण जैसे गेहूं के पत्तों पर पीले रंग के छोटे-छोटे दाने सीधी धारियों में प्रकट हों व दूसरी ओर पत्तों में पीलापन दिखाई दें तो अनुशंसित रसायनों का छिड़काव करें व 15 दिन के अंतराल पर दोहराएं।

सरसों- सरसों साग पालक तथा धनिया में खरपतवार नियंत्रण करें।

  • मौसम को ध्यान में रखते हुए, किसानों को एफिड्स और पेटेंड बग हमले के खिलाफ सरसों की फसल की निगरानी करने की सलाह दी जाती है।