Expert Advisory Details

idea99bihar_12th_may_crops.jpg
Posted by Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
Punjab
2021-05-12 11:41:56

खरीफ मक्का और मूंग की खेती खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श

खरीफ मक्का- खरीफ मक्का की बुवाई के लिए खेत की तैयारी करें। खेत की जुताई में 10 से 15 टन गोबर की सड़ी खाद प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें। खरीफ मक्का की बुवाई 25 मई से करें। 

मूंग- उरद और मूंग की फसल में पीला मोजेक वायरस से ग्रस्त पौधों को उखाड़ क्र नष्ट कर दें। यह रोग सफेद मक्खी द्वारा फैलता है, इसके शुरूआती लक्ष्ण पत्तियों पर पीले धब्बे के रूप में दिखाई देता है, बाद में पत्तियां तथा फलियां पूर्ण रूप से पीली हो जाती है। जिससे फसल काफी प्रभावित होती है।