Expert Advisory Details

idea99solan_18th_jan.jpg
Posted by Dr. Yaswant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry Nauni, Solan
Punjab
2021-01-18 11:12:28

आने वाले पांच दिनों के लिए पालक और पशुपालन से संबंधित परामर्श

अगले पांच दिनों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा, इसलिए रात के तापमान में कमी आएगी और दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है। 

पालक- सरसों, बथुआ, मूली, पालक, मेथी, धनिया, शलगम, प्याज और लहसुन की फसलों में निराई और गुड़ाई करें। 

गाय- रात के दौरान शेड के अंदर पशुओं को रखें और उन्हें ठंड से बचाने के लिए सूखा बिस्तर प्रदान करें। फीड में प्रोटीन और खनिजों को बढ़ायें ताकि पशुओं को ठंड की स्तिथि से निपटने में मदद मिल सके। ठंडी हवाओं से बचाने के लिए पशुओं और पोल्ट्री शेड को पर्दे प्रदान करें। मुर्गी शेड में कृत्रिम रौशनी प्रदान करके चूजों को गर्म रखें और किसी भी बीमारी के संक्रमण की नियमित जांच करवाते रहें।