Expert Advisory Details

idea99solan_17th_feb.jpg
Posted by Dr. Yaswant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry Nauni, Solan
Punjab
2021-02-17 12:24:57

आने वाले दिनों के लिए मटर और गाय से संबंधित परामर्श

अगले पांच दिनों में मौसम साफ़ और शुष्क बना रहेगा।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 से 24 डिग्री सेल्सियस और 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

बागों को खरपतवार से साफ़ और स्वच्छ रखें और जरूरत पड़ने पर सिंचाई करें और पहले से तैयार गड्ढों में रोपाई करें। 

मटर- मटर में फल छेदक को नियंत्रित करने के लिए खेतों में फेरोमोन ट्रैप 3 से 4 ट्राप प्रति एकड़ की दर से लगाएं और मटर की फली की संख्या बढ़ाने के लिए 2 प्रतिशत यूरिया या पोटेशियम सल्फेट का छिड़काव करें और साथ ही ठंड से होने वाले नुकसान से फसल को बचाएं। सभी सब्जियों की फसलें जैसे मूली, शलगम, गाजर और पालक आदि में निराई और गुड़ाई करें।

गाय- नवजात बछड़ों और जानवरों को ठंड और सफेद दस्त से बचाएं। नवल बीमार,  गर्भवती और स्तनपान कराने वाली गायों और भैंसों को मिनरल मिक्सचर के साथ साथ संतुलित आहार डालें इसके इलावा आप गोशाला को साफ़ सुथरा रखें और सूखा बिस्तर प्रदान करें।