Posted by Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa, Samastipur, Bihar
Punjab
2021-01-09 12:16:27
आने वाले दिनों के लिए गेहूं, मक्का और सरसों से संबंधित परामर्श
गेहूं- बिलम्ब से बोई गई गेहूं की फसल जो 21 से 25 दिनों की हो गई हो उसमें सिंचाई कर 30 किलो नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेषन करें।गेहूं की बुवाई के 30 से 35 दिनों के बाद खेत में उगे विभिन्न प्रकार के खरपतवारों के नियंत्रन हेतु sulfosulfuron 33 ग्राम प्रति हेक्टेयर एवं metasulfuron 20 ग्राम प्रति हेक्टेयर दवाई 500 लीटर पानी में मिलाकर समान रुप से फसल में छिड़काव करें। समय से बोई गई गेहूं की 45 से 50 दिनों की फसल जो कल्ले निकलने की अवस्था में है, उसमें दूसरी सिंचाई करें।
मक्का- नवंबर माह में बोई गई मक्का की फसल जो 50 से 60 दिनों की अवस्था में है। इन फसलों में 50 किलोग्राम नेत्रजन उर्वरक का व्यवहार कर मिट्टी चढ़ाएं एवं सिंचाई करें।
सरसों- सरसों में सफेद रतुआ रोग की निगरानी करें। इस रोग का प्रकोप फसल में दिखने पर इसके बचाव हेतु Chlorothalonil दवाई 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।