Posted by Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture and Forestry, Nauni, Solan
Punjab
2020-12-15 14:14:04
आने वाले चार दिनों के लिए गोभी और गाय से संबंधित परामर्श
ठंड से फसल और सब्जियों को बचाने के लिए शाम को हल्की सिंचाई करें और पौधों को बोरी, आदि से ढक दें। गड्ढों को खोदने और फिर 15 से 20 दिनों के लिए खुला रखने के लिए यह उपयुक्त समय है और फिर उन्हें बगीचे में नए फलों के पौधों को लगाने के लिए FYM मिक्स मिट्टी भरें ।
गोभी- लहसुन, मूली, शलगम, पालक और अन्य सर्दियों की सब्जियों की निराई गुड़ाई करें मत्र की आजाद P-1 और पंजाब 89 बीजों की बुबाई पर प्याज की रोपाई को पूरा करें।
गाय- मौसम की मौजूदा स्तिथि में बदलाव के कारण विशेष रूप से नए जन्मे पशुओं को डायरिया हो सकता है, इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है की वे अपने बछड़ों को रात के समय में बोरी से ढक क्र रखें ताकि उन्हें ठंड लगने से बचाया जा सके।