Expert Advisory Details

idea99agri.jpg
Posted by Punjab Agricultural University, Ludhiana
Punjab
2019-02-19 12:00:27

Methods of use of microbial fertilizers for crops in February and March

This content is currently available only in Hindi language.

जीवाणु खाद प्रयोग करने के ढंग निम्नलिखित अनुसार है: 

बीज को लगाना — जीवाणु खाद को आधा लीटर पानी में घोल लें। जीवाणु खाद के घोल और बीजों को साफ फर्श पर या तिरपाल पर अच्छी तरह मिला लें। बीज को छांव में सुखाकर खेत में जल्दी बो दें।

मिट्टी में मिलाना — जीवाणु खाद को उस मिट्टी में मिला दें जिस मिट्टी में बीज को बोना है या बोने से पहले जीवाणु खाद को खाली में मिला दें।

जीवाणु खाद प्रयोग करने के लाभ —

  • कम खर्चे के साथ पौधे को पोषण देती है।
  • विकास दर बढ़ाने वाले पदार्थ उपलब्ध करवाती है।
  • हवा में मौजूद नाइट्रोजन को पौधों के लिए उपलब्ध करवाती है।
  • अनघुली फास्फोरस को घुलने में मदद करवाती है।
  • फसल की उपज में वृद्धि करवाती है।
  • काश्त की लागत कम करवाती है और मिट्टी की सेहत में सुधार करती है।
  • खर्चा कम करती है। क्योंकि कम मात्रा में प्रयोग की जाती है।

जीवाणु खाद प्रयोग करने के समय सावधानियां

  • खाद फसल के लिए सिफारिश की जीवाणु खाद का प्रयोग
  • जीवाणु खाद का लिफाफा धूप और गर्मी से दूर ठंडे स्थान पर ही रखें और लगाने के समय ही खोलें।
  • जीवाणु को समय पूरा होने से पहले ही प्रयोग करें।
  • जीवाणु खाद प्रयोग करने के बाद बीजों को धूप में ना रखें।
  • जीवाणु खाद लगाने के बाद बीजों की बिजाई जल्दी कर देनी चाहिए।
  • जीवाणु खाद को रासायनिक खाद के साथ मिलाकर ना प्रयोग करें।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

मुखी, माइक्रोबायोलॉजी, पी ए यू, लुधियाना