Expert Advisory Details

idea99vegetables.jpg
Posted by GKMS, UNA
Punjab
2020-10-22 14:35:28

GKMS,UNA की तरफ से सब्ज़ियों के लिए परामर्श

सब्ज़ियां- फसलों व सब्ज़ियों में दीमक का प्रकोप होने की संभावना रहती है उपचार हेतु तो क्लोरोपाइरीफाँस 20 ई सी @ 4.0 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें फसलों व सब्ज़ियों में निराई गुड़ाई का कार्य करें।

टमाटर- फ्रूट बोरर की निगरानी के लिए फेरोमोन ट्रैप @ 2 से 3 ट्राप प्रति एकड़ फसल की स्थापना की सलाह दी जाती है। मिर्च के खेत में माईट कीट की निरंतर निगरानी करते रहें। मिर्च के खेत में विषाणु रोग से ग्रसित पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दें। उसके उपरांत अनुमोदित दवाई का इमिडाक्लोप्रिड @ 0.3 मिलीलीटर की दर से छिड़काव करें।

  • हरी प्याज की पौध की रोपाई उथली क्यारियों पर करें। पौधशाला को भी उधाली क्यारियों में लगाएं।  
  • किसान इस समय लहसुन की बुबाई कर सकते है। बुबाई से पूरब मुद्रा में उचित नमी का ध्यान अवश्य रखें सरसों साग पालक तथा धनिया लगाने का सही समय आ रहा है।