Expert Advisory Details

idea99Hau_logo_color.jpg
Posted by चै. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार
Punjab
2019-01-04 14:08:05

बरसीम की फसल के लिए दिसम्बर-जनवरी महीने के लिए कृषि सलाह

चारा अनुभाग

अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग

चै. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार 

दिसम्बर-जनवरी महीने के लिए कृषि परामर्श

बरसीम

चारे की अधिक पैदावार के लिए ध्यान देने योग्य बातें:

सिंचाई प्रबंधनः 15-20 दिन के अन्तर पर मौसम के अनुसार सिंचाई करें।

कटाई प्रबंधनः बिजाई के लगभग 60 दिन के बाद पहली बार बरसीम काटने योग्य हो जाती है। इसके बाद की कटाईयां 40 दिन के अन्तर पर जाड़े के दिनों में और 30 दिन के अन्तर पर बसन्त के दिनों में करें।

खरपतवार प्रबंधनः खरपतवारों को समयानुसार निकालते रहें।

उर्वरक प्रबंधनः यदि बरसीम के साथ जई, जापानी सरसों का चाइनीज कैबेज की मिश्रित फसल उगाई हो तो उसमें 16 किलोग्राम नाइट्रोजन (35 किलोग्राम यूरिया) प्रति एकड़ के हिसाब से प्रथम कटाई के बाद अलग से डाल दें।