Expert Advisory Details

idea99fodder_mustard_wheat.jpg
Posted by CSK Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur
Punjab
2021-12-13 10:49:15

गेहूं, सरसों और चारे की फसल की खेती करने वाले किसान भाई ध्यान दें

गेहूं- जल्दी लगाए गए गेहूं की फसल में जहां खरपतवार 2 से 3 पत्तियों की अवस्था है, खरपतवार के नियंत्रण के लिए एक कनाल में 70 ग्राम की दर से isoproturon या Vesta @ 16 ग्राम प्रति 30 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे की सलाह दी जाती है।

सरसों- समय पर बोई गई सरसों की फसल में निराई की सिफारिश की जाती है।

  • सरसों साग पालक तथा धनिया में खरपतवार नियंत्रण करें।

चारा- रबी सीजन के चारे के लिए बरसीम, लूसर्न और जई की बुवाई की सलाह दी जाती है।

  • पहली कट के दौरान चारे का पौष्टिक उत्पादन करने के लिए जई के साथ गोभी सरसन का मिक्स सीड रखने की सलाह दी जाती है।