गेहूं और सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श
गेहूं- लगातार नमी की स्थिति गेहूं की फसल में पीली रोली रोग के लिए अनुकूल है।
इस रोग से पौधे की पत्तियों पर पीले रंग का पाउडर रेखीय धारियों के रूप में दिखाई देता है।
लक्षण दिखाई देने पर propiconazole 25 EC या tebuconazole 25.9 EC का 1 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
गेहूं की फसल में बीज भराव व बीज निर्माण की अवस्था पर आकस्मिक ताप वृद्वि से फसल में बचाव के लिए सिलिसिक अम्ल (150 पी.पी.एम. या 15 ग्राम/ 100 लीटर पानी ) के विलयन अथवा सिलिसिक अम्ल (१०० पी.पी.एम. या 10 ग्राम/ 100 लीटर पानी $ 250 पी.पी.एम. या 25 ग्राम / 100 लीटर पानी ) का पर्णीय छिड़काव प्रथम झंडा पत्ती अवस्था व दूसरा बीज की दूधिया अवस्था पर करें।
सरसों- सरसों की फसल में स्क्लेरोटिनिया तना सड़न की समस्या दिखाई देने पर propiconazole 25 EC की 0.5 मिलीलीटर दवा प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
सरसों की फसल को पकाव के समय सूखे के प्रकोप से बचाने हेतु Potassium nitrate 1 किलोग्राम का 100 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल की फूल एवं फली अवस्था पर एक-एक छिड़काव करें।