Expert Advisory Details

idea99wheat_and_mustard.jpg
Posted by कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया, हनुमानगढ़
Punjab
2022-02-23 10:25:31

गेहूं और सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श

गेहूं- लगातार नमी की स्थिति गेहूं की फसल में पीली रोली रोग के लिए अनुकूल है।

  • इस रोग से पौधे की पत्तियों पर पीले रंग का पाउडर रेखीय धारियों के रूप में दिखाई देता है।
  • लक्षण दिखाई देने पर propiconazole 25 EC या tebuconazole 25.9 EC का 1 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • गेहूं की फसल में बीज भराव व बीज निर्माण की अवस्था पर आकस्मिक ताप वृद्वि से फसल में बचाव के लिए सिलिसिक अम्ल (150 पी.पी.एम. या 15 ग्राम/ 100 लीटर पानी ) के विलयन अथवा सिलिसिक अम्ल (१०० पी.पी.एम. या 10 ग्राम/ 100 लीटर पानी $ 250 पी.पी.एम. या 25 ग्राम / 100 लीटर पानी ) का पर्णीय छिड़काव प्रथम झंडा पत्ती अवस्था व दूसरा बीज की दूधिया अवस्था पर करें।

सरसों- सरसों की फसल में स्क्लेरोटिनिया तना सड़न की समस्या दिखाई देने पर propiconazole 25 EC की 0.5 मिलीलीटर दवा प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।

  • सरसों की फसल को पकाव के समय सूखे के प्रकोप से बचाने हेतु Potassium nitrate 1 किलोग्राम का 100 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल की फूल एवं फली अवस्था पर एक-एक छिड़काव करें।