हिमाचल में पश्चिमी हवा सक्रिय होने से एक बार फिर हल्की बर्फबारी व बारिश की संभावना है। प्रदेश में 17 से 19 अक्टूबर तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। इससे प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में इन दिनों तापमान जमाव बिंदु से नीचे है। शिमला सहित प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह व शाम नवंबर जैसी ठंड महसूस की जा रही है।
सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। लेकिन शाम ढलते ही ठंड महसूस होने लगी। तापमान में आ रहे उतार चढ़ाव के कारण लोग सर्दी, खांसी व जुकाम से पीडि़त हो रहे हैं। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में इन दिनों फसल व घास कटाई का काम जोरों पर है। यदि बारिश होती है तो किसानों को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं। सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान केलंग में -0.1 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान ऊना व बरठीं में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।