Expert Advisory Details

idea99chilli_disease.jpg
Posted by पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
Punjab
2019-07-22 11:57:09

मिर्च को शाखाओं के सूखने और फलों के गलने से बचाएं

किसान भाई मिर्च की शाखाओं के सूखने और फलों के गलने से बचाने के लिए नीचे दिए गए माहिरों के सुझाव प्रयोग करें:

  • बीमारी के हमले से मिर्च की फल वाली शाखाएं ऊपर से नीचे की तरफ सूखनी शुरू हो जाती है, जिनके बाद उल्ली के काले रंग के धब्बे हो जाते हैं।
  • लाल मिर्च पर बीमारी का हमला अधिक होने के कारण इनके गोल से लम्बूतरे नीचे दाग धब्बे पड़ जाते हैं और मिर्च फीके रंग की होकर गिर जाती हैं। जुलाई-अगस्त महीने के दौरान गर्म और नमी वाला मौसम इस बीमारी के बढ़ने के लिए बहुत अनुकूल होता है।
  • इस रोग से बचाव के लिए जुलाई के महीने मिर्च पर 250 मिलीलीटर फोलीकर या 720 ग्राम इंडोफिल एम-45 या ब्लाईटॉक्स 250 लीटर को पानी में घोलकर छिड़काव करें, ज़रूरत पड़ने पर 10 दिनों के अंतराल पर 3-4 छिड़काव और करें।