Expert Advisory Details

idea99Mausam_Vibhagd.jpg
Posted by Bharat Mausam Samachar Kendra
Punjab
2018-11-20 05:19:40

जानिए 20 नवंबर को कहाँ होगी बारिश और कहाँ रहेगा मौसम सूखा

जम्मू कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ पूरब में निकल रहा है। अब अगले कुछ दिनों तक कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक बारिश या बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी।

लेकिन इसके आगे जाने का फायदा दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा क्योंकि अब फिर से उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलना शुरू होंगी। आज दोपहर तक यह हवाएँ रफ़्तार पकड़ेंगी जिससे शाम से प्रदूषण के कण कुछ हद तक साफ होंगे। पारा भी गिरेगा। यानि सर्दी के लुका छिपी के खेल में अब सर्दी की बारी।

इधर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम लंबे समय से जस का तस बना हुआ है। यही कारण है कि भुज, इंदौर, अलवर, बीकानेर, चुरू और जयपुर सहित इन राज्यों के कई शहरों में रात का तापमान जितना होना चाहिए उससे तकरीबन 5-6 डिग्री ऊपर बना हुआ है। अगले 2-3 दिनों में यहाँ पारा गिर सकता है। छत्तीसगढ़ में आज 19 जिलों में विधानसभा के लिए मतदान हो रहा। मतदाताओं के लिए मौसम अच्छा रहेगा।

दूसरी ओर महाराष्ट्र के पश्चिमी इलाकों में मौसम सक्रिय है। तटों पर बनी ट्रफ पुणे, नाशिक, महाबलेश्वर और आसपास के भागों सहित गोवा में हल्की से मध्यम बारिश दे सकती है।

इस बीच बंगाल की खाड़ी पर उठा निम्न दबाव का क्षेत्र तमिलनाडु के तटों के और करीब आ गया है। इसके चलते चेन्नई सहित राज्य के कई तटीय शहरों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

तिरुवनंतपुरम और बंगलुरु सहित केरल तथा कर्नाटक में अब बारिश काफ कम हो जाएगी। इन राज्यों में फिलहाल हल्की बारिश देखने को मिलेगी। जबकि हैदराबाद, विशाखापत्तनम सहित आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मौसम शुष्क होगा।

कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, गया जैसे पूर्वी भारत के शहरों में सामान्य सर्दी के बीच सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। गुवाहाटी में कोहरा और कोलकाता में हल्का कुहासा छाया रहेगा। पूरे पूर्वी भारत में मौसम शुष्क रहेगा।