Expert Advisory Details

idea99Mausam_Vibhagd.jpg
Posted by Bharat Mausam Samachar Kendra
Punjab
2018-08-04 06:40:17

मौसम अपडेट- भारत मौसम समाचार केन्द्र

नई दिल्ली.भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कम बारिश की आशंका को खारिज किया है। कहा- देश में मानसून सामान्य ही रहेगा। दीर्घावधि औसत (एलपीए) की 96% बारिश होगी। अगस्त में दो महीने पहले जारी किए गए अनुमान से ज्यादा बारिश होगी। विभाग ने यह भी कहा कि जून से जुलाई तक बारिश का डिस्ट्रीब्यूशन अच्छा रहा है। हालांकि बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में कम बारिश देखी गई है। बुधवार को स्काईमेट ने सामान्य से कम बारिश होने की आशंका जताई थी।

- अगस्त-सितंबर में अच्छी बारिश की उम्मीद 63% है। और सामान्य से कम बारिश की 47% आशंका है। इस दौरान एलपीए की 94-100% बारिश होगी।

स्काईमेट का दावा: मानसून कमजोर; अगस्त में एलपीए की 88% ही बारिश होगी

दो दिन पहले कहा-अगस्त में औसत बारिश की 88% बारिश हो सकती है। (अप्रैल में कहा था- अगस्त में 96% और सितंबर में 93% बारिश होगी।)

अप्रैल में कहा था- देश में दीर्घावधि औसत (एलपीए) की 100% बारिश होगी। यानी सामान्य बारिश होगी।

एलपीए को ऐसे समझें: एलपीए की 96 से 104% बारिश को सामान्य माना जाता है। एलपीए की 90 से 96% बारिश यानी कम बारिश।

अब तक देश के 80% हिस्से में अच्छी बािरश, इस महीने बारिश का पैटर्न सबसे अच्छा होगा

क्या कमजोर मानसून के आसार दिख रहे हैं?:देशभर में मानसून का डिस्ट्रीब्यूशन कृषि के लिहाज से काफी अच्छा है। बारिश के अनुमान को नहीं घटा रहे। एक भी वैश्विक एजेंसी ने मानसून के लिए खराब संकेत नहीं दिए हैं। मानसून सामान्य रहेगा।

क्या आप मानसून के अनुमान को बदलेंगे? :जून में हमने अगस्त में 94% बारिश का अनुमान लगाया था। अब इसे बढ़ाकर 96% कर दिया है। पूरे देश में अच्छी बारिश होगी।

अब तक का मानसून कैसा रहा? :जुलाई के दूसरे हफ्ते में मानसून ने मध्य भारत को कवर कर लिया था। शुरुआत में यूपी, बिहार, झारखंड में कम बारिश देखी गई थी। यूपी में 43% कम बारिश थी। आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश हुई। अब 7% सरप्लस है।

अभी सबसे खराब हालात कहां हैं? :पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अभी तक 26% कम बारिश हुई है। लेकिन देश के 80% से ज्यादा हिस्से में अच्छी बारिश हुई है।

स्काईमेट ने बुधवार को कहा था- देश में औसत बारिश का 92% पानी गिरेगा, अगस्त

में 88% बारिश होगी।

दिल्ली: 5-6 को हल्की और 7 को होगी मध्यम बारिश, तापमान भी दो डिग्री तक गिरेगा

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 57 से 75 फीसदी के बीच रही। मौसम विभाग का कहना है कि 5-6 अगस्त को दिल्ली में हल्की और 7 को मध्यम (51-75 फीसदी केंद्रों पर) बारिश की संभावना है। इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व यूपी में कहीं-कहीं 64 मिमी तक बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान दो डिग्री तक गिर जाएगा। हालांकि शनिवार को बारिश की संभावना नहीं है।

अब तक देश के 80% हिस्से में अच्छी बािरश, इस महीने बारिश का पैटर्न सबसे अच्छा होगा