Update Details

9035-pigfarm.jpg
Posted by Apni Kheti
2019-01-28 09:49:20

सुअर पालकों के लिए फरवरी महीने के सुझाव

फरबरी महीने में सुअर की देखभाल के लिए जरूरी बातें  

  • सभी मादा सुअर और 2 महीने के बच्चों को परजीवी रहित करने वाली उपयुक्त दें।
  • ब्याने से लगभग 10 दिन पहले मादा सुअर को लाल दवाई वाले पानी के साथ नहला कर प्रसूती खाने में छोड़ दें।
  • मादा सुअर के नीचे सूखी पुआल बिछा देनी लाभदायक रहती है।
  • ब्याने के उपरांत बच्चों को तुरंत सूखे कपड़े से सुखा दें और जल्दी से जल्दी खीस के लिए मादा सुअर के थनों के पास लेकर जाएं।
  • बच्चों को गरमाइश देने के लिए लगभग दो फ़ीट की ऊंचाई पर एक बल्ब लगा दें।
  • कई मादा सुअरों के एक ही समय पर ब्याने के उपरांत बच्चों की अदला-बदली कर सभी के पास बराबर बच्चे कर दें।
  • दांत जन्म से पहले दो दिनों के अंदर काट दें।
  • तीसरे और तेरहवें दिन खून की कमी को पूरा करने के लिए बचाव का टीका लगाएं।
  • दूसरे सप्ताह में ठोस खुराक देनी शुरू कर दें।
  • प्रसूती खाने को पहले से साफ, कीटाणु रहित और परजीवी रहित करें।