Update Details

3971-beej.jpg
Posted by Apnikheti
2018-04-12 06:24:56

बीज खरीदने के समय किसानों के लिए कुछ ज़रूरी सुझाव

•बीज खरीदने के बाद दुकानदार से बिल ज़रूर लें। 

•बीज हमेशा यह ध्यान में रखते हुए खरीदें कि आपकी ज़मीन के लिए किस किस्म का बीज अच्छा रहेगा या कौन सी किस्म आपकी ज़मीन के मुताबिक सही है। यदि इस बारे में आपको जानकारी नहीं है तो खेतीबाड़ी विभाग से संपर्क करने के बाद ही बीज खरीदें।

•बीज खरीदने के बाद आप घर में ही बीज का अंकुरण चैक कर सकते हैं, यदि अंकुरण कम हो तो बीज वापिस कर दें।

•बिजाई का ढंग और बीज की मात्रा सिफारिश अनुसार ही प्रयोग करें।

•बीज बंद पैकिंग में आते हैं और हमेशा बंद पैकिंग में ही खरीदें, इससे दुकानदार की धोखाधड़ी की संभावना नहीं रहती। यदि फिर भी आपको किसी तरह का कोई शक हो तो आप बीज खरीदने के समय बीज चैक करवा लें।

•बीज का बिल और पैकेट कटाई तक संभाल कर रखें, ताकि समस्या आने पर इन्हें सबूत के तौर पर प्रयोग किया जा सके।