पशुओं के टीका लगाने के समय किस तरह की सुई का प्रयोग करें ?
कई बार पशुओं में टीका लगाने की जरूरत पड़ती है। इसलिए सही जगह पर टीका लगाने के साथ साथ सुई की लंबाई उचित होनी चाहिए क्योंकि कुछ दवाइयां गाढ़ी होती हैं और कुछ पतली। इसलिए सुई से संबंधित कुछ जानकारी आपसे शेयर कर रहे हैं।
दुधारू पशु में आम हालातों में 18 गेज़ व्यास वाली सुई ही प्रयोग करनी चाहिए। यदि दुधारू पशु की चमड़ी बहुत सख्त हो या टीका ज्यादा गाढ़ा हो तो
मोटी सुई (16 गेज़ व्यास) भी प्रयोग की जा सकती है। इससे मोटी सुई किसी भी स्थिति में प्रयोग नहीं करनी चाहिए।
दूध दे रहे पशुओं में वैक्सीन लगाने के लिए हमेशा 15 इंच लंबी सुई का इस्तेमाल करना चाहिए।
एंटीबायोटिक का टीका लगवाने के लिए 20 इंच लंबी सुई होनी चाहिए क्योंकि एंटीबायोटिक की मात्रा हमेशा वैक्सीन से ज्यादा होती है। इसलिए 20 इंच लंबी सुई से ही त्वचा में एंटीबायोटिक की इतनी मात्रा जमा की जा सकती है।
कटड़ों/बछड़ों में वैक्सीन लगाने के लिए एक इंच लंबी सुई और एंटीबायोटिक के लिए 15 इंच लंबी सुई प्रयोग की जा सकती है। सुई की मोटाई कम से कम रखनी चाहिए।
भेड़ों, बकरियों में 18 से 20 गेज़ की एक इंच लंबी सुई प्रयोग की जा सकती है।
कई बार सर्दियों में कई दवाइयां गाढ़ी हो जाती हैं जिससे टीका लगाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कभी भी टीके के साथ धक्का ना करें बल्कि दवाई को थोड़ा सा गुनगुना करने से टीका लगाना आसान हो जाता है।