Update Details

3323-1.jpg
Posted by Apnikheti
2018-11-01 05:09:38

इस तरीके से बचाएं अपने पशुओं को मक्खी- मच्छरों से

पशु पालक को पशु पालन का व्यवसाय करते समय बहुत-सी समस्याएं आती है, इन समस्याओं में पशुओं को मक्खी, मच्छर की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। पशुओं को मक्खी मच्छर से बचाने के लिए नीचे दिए गए ढंगों का प्रयोग कर सकते हैं।

• पशुओं को मक्खी मच्छर से बचाने के लिए सरसों का तेल और डीज़ल को अच्छी तरह मिलाकर पशुओं के ऊपर स्प्रे कर सकते है। इसमें डीज़ल की मात्रा सरसों के तेल से थोड़ी कम रखें। डीज़ल की मात्रा ज्यादा नहीं डालनी यदि ज्यादा डाली जाए तो यह पशु की त्वचा को नुकसान करती है।

• सरसों और डीज़ल को अच्छी तरह बोतल में मिलाकर जिस जगह पर पशुओं पर ज्यादा मक्खियां बैठती हैं उस जगह पर स्प्रे करें।

• यदि आप डीज़ल का प्रयोग नहीं करना चाहते तो आप डीज़ल की जगह मिट्टी के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं।

• मिट्टी के तेल को भी उसी तरह सरसों के तेल में मिलाकर पशुओं पर स्प्रे कर सकते हैं। इससे पशुओं का मक्खी मच्छर से बचाव होता है।

• इस फॉर्मूले का प्रयोग करने से खर्च भी कम आता है और यदि इसका प्रयोग पूरी सावधानी से किया जाए तो पशुओं को कोई नुकसान नहीं होता।