Update Details

7606-DAHI.jpg
Posted by Apnikheti
2018-08-20 08:10:27

अब खादों का काम करेगा दहीं

इस खाद के इस्तेमाल से पौधों-पेड़ों के तने वालो कीड़ों और दीमक खत्म होते हैं।

सामग्री:

• दहीं = 2 लीटर (मिट्टी के बर्तन में तैयार किया हुआ)

• पीतल और ताम्बे का कटोरा या चम्मच 

• पानी = 3 लीटर 

• वर्मी कम्पोस्ट

बनाने की विधि:

• 2 लीटर तैयार दहीं में पीतल या ताम्बे का कटोरा या चम्मच डुबो कर रख दें। 

• अब इसको 8 से 10 दिनों तक ढक कर रख दो। इसमें से हरे रंग का पदार्थ निकलेगा।

• फिर बर्तन को बाहर निकालकर पानी को दहीं में मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है। 

• इस मिश्रण को तैयार करते समय इस में से कीटनाशक पदार्थ निकलेगा।

• इसको बाहर निकालकर इस में वर्मी कम्पोस्ट मिला के पौधों की जड़ों में डालो।