Update Details

8353-pp.jpg
Posted by Apni Kheti
2019-02-04 09:37:34

How the tonic made by cow dung cake helps in growth of crop

This content is currently available only in Hindi language.

देखिये उपलों से बना टॉनिक कैसे कर रहा है फसलों की वृद्धि   

उपलों से बना टॉनिक पौधों की वृद्धि के लिए बढ़िया ग्रोथ प्रमोटर (टॉनिक) है। इसके प्रयोग से ह्यूमिक एसिड के बराबर ही परिणाम प्राप्त होते हैं। इसका प्रयोग छोटे पौधों की वृद्धि के लिए किया जाता है

आवश्यक सामग्री

  • 25-30 उपले/कंडे/पाथियां
  • 50 लीटर क्षमता वाला बर्तन

बनाने की विधि

एक लीटर क्षमता वाले बर्तन के ड्रम में उपलों की तह लगाकर पूरा बिछा लें। फिर उसमें पानी ऊपर तक भर दें। अब इसे 7 दिन तक पड़ा रहने दें। ड्रम को रोज़ाना 1-2 बार हिलाते रहें ताकि पानी में हलचल पैदा होती रहे। इसे डंडे से नहीं हिलाना, ड्रम को हाथ से पकड़कर हिलाएं। 7 दिन के बाद टंकी में से निकालकर अलग कर दीजिये और उपलों को निकालकर सूखा लें। इस पानी को छान लें, यह पानी लघु तत्वों की कमी को पूरा करता है और फसल का अच्छा विकास होता है।

उपयोग

जो बरतन वाला पानी है वह पौधों की वृद्धि के लिए बहुत ही बढ़िया टॉनिक है। इस पानी को 3 गुणा ज़्यादा सादे पानी में अच्छी तरह मिला लें और खड़ी फसल पर स्प्रे करें। एक एकड़ में लगभग 40-50 लीटर उपलों के पानी से बना 150-200 लीटर टॉनिक प्राप्त होता है। अच्छे परिणाम के लिए 7 दिन के बाद छानकर एक बार फिर छिड़काव करने से बढ़िया परिणाम प्राप्त होता है।

सावधानी

टॉनिक बनाने के बाद 1 महीने के अंदर उपयोग कर लेना चाहिए।