Update Details

8490-Sustai.jpg
Posted by Apni Kheti
2019-02-12 16:45:31

Fruits are coming less in tomato, what to do

This content is currently available only in Hindi language

अगर टमाटर में फल कम आ रहा है तो पढ़े पूरी जानकारी:

  • टमाटर में फल कम आने का कारण फसल में संतुलित खाद का न देना हो सकता है।
  • देशी टमाटर को 60 किलो नत्रजन, 80 किलो फास्फोरस तथा 60 किलो पोटाश की आवश्यकता होती है। जबकि हाइब्रिड टमाटर को 80 किलो नत्रजन, 120 किलो फास्फोरस तथा 80 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर चाहिए।
  • इसे जितनी नत्रजन की आवश्यकता होती है उतनी ही पोटाश भी चाहिए। लगता है आपने फसल को पोटाश नहीं दिया।
  • यह तत्व पौधों को देने के बाद भी उपलब्ध नहीं हो पाते यदि खेत में पर्याप्त जैविक खाद उपलब्ध न हो, यदि आपके खेत में बोरान की कमी है तब भी पौधा पोषक तत्व अवशोषित नहीं कर पाता है।
  • अभी आप पोटेशियम नाइट्रेट या 10:19:19 घुलनशील उर्वरक का छिड़काव फसल में कर लें।

स्रोत: Krishak Jagat