Update Details

4218-kp.jpg
Posted by Apnikheti
2018-08-23 11:00:16

कपास मे मिली बग का प्रबंधन

मिली बग कपास के पत्तों के नीचे बड़ी संख्या में समूह बनाकर एक मोम की परत बना लेते हैं।

मिली बग बड़ी मात्रा में मधुस्त्राव छोड़ते हैं जिस पर काली फंगस जमती है।

प्रभावित पौधे कमज़ोर और काले दिखाई देते हैं जिससे फलन क्षमता कम हो जाती है।

बचाव के उपाय (प्रबंधन):

पूरे वर्ष खेत खरपतवार मुक्त रखना चाहिए।

खेत की निगरानी रखनी चाहिए ताकि शुरूआत में ही कीट को देखा जा सके।

अधिकतम नियंत्रण के लिए शुरूआती अवस्था में ही प्रबंधन के उपाय करें।

आवश्यकता होने पर नीम आधारित वानस्पतिक कीटनाशक जैसे नीम तेल 75 मि.ली. प्रति पंप या नीम निंबोली सत 75 मि.ली. प्रति पंप की स्प्रे करें।

रासायनित नियंत्रण के लिए डाइमैथोएट 30 मि.ली. प्रति पंप या प्रोफेनोफॉस 40 मि.ली. प्रति पंप या ब्यूप्रोफेजिन 50 मि.ली. प्रति पंप की स्प्रे करें।