Update Details

9797-nn.jpg
Posted by Apnikheti
2018-07-28 11:39:11

कीजिए अग्नि अस्त्र से कीट प्रबंधन

अग्नि अस्त्र का प्रयोग तना कीट और फलों में होने वाली सुंडियों के नियंत्रण के लिए किया जाता है। जानिये इसे बनाने और प्रयोग करने की विधि के बारे में

सामग्री

• 20 लीटर गोमूत्र

• 5 किलो नीम की पत्तियां (कूटी हुई)

• आधा किलो तम्बाकू का पाउडर

• आधा किलो तीखी हरी मिर्च

• 500 ग्राम देसी लहसुन (कुटा हुआ)

बनाने की विधि

• ऊपर दी गई सामग्री को एक मिट्टी के बर्तन में डालें।

• आग पर रखकर चार उबाल आने दें।

• फिर आग से उतारकर 48 घंटे छांव में रखें।

• 48 घंटे में चार बार डंडे से हिलाएं।

अवधि प्रयोग: अग्नि अस्त्र का प्रयोग केवल तीन महीने तक कर सकते हैं।

सावधानियां: सामग्री को मिट्टी के बर्तन में ही रखें।

छिड़काव: 5 लीटर अग्नि अस्त्र को छानकर 200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे मशीन से प्रति एकड़ पर छिड़काव करें।