माैसम उत्तर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने ताे दक्षिण में तेज हवाआें ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
देश में इन दिनों कहीं डीप डिप्रेशन तो कहीं लो प्रेशर की वजह से हालात बिगड़े हैं। वहीं कुछ जगहों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आैर कोहरे ने मौसम बिगाड़ रखा है। आइए जानें आज के मौसम का हाल
अरब सागर में इन दिनों डीप डिप्रेशन बना है। हालांकि अब अरब सागर के दक्षिणपूर्व पर बना डीप डिप्रेशन दक्षिणपश्चिम की आेर बढ़ गया है। इस दौरान यहां हवाएं काफी तेज चलेंगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब यह कुछ घंटों में कमजाेर पड़ता दिख रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में भी कर्इ दिनों से स्थितियां बिगड़ी हैं।
दक्षिणपश्चिम में डिप्रेशन हवाएं चलेंगी
बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी-दक्षिणपश्चिम आैर भूमध्यरेखीय हिंद महासागर आैर दक्षिण खाड़ी के मध्य में लो प्रेशर बना है। आने वाले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपश्चिम में डिप्रेशन बनने के आसार नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से उत्तरी बांग्लादेश अौर पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में उत्तर बिहार से दक्षिण असम तक हवाएं चलेंगी।
आज इन इलाकों में भारी बारिश होगी
वहीं आज तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश हाेगी। इसके अलावा साउथ इंटीरियर कर्नाटक के कुछ इलाके भी बारिश से सराबोर रहेंगे। इसके अलावा दक्षिण रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में 20 वीं और 21 नवंबर को भारी बारिश होने की आशंका है। माैसम वैज्ञानिकों ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनता नजर आ रहा
उत्तरी पाकिस्तान में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होने से उससे सटे भारत के कुछ इलाके प्रभावित हैं। पश्चिमी हिमालय में एक आैर फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। यह फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 22 नवंबर को पूरी तरह से सक्रिय हाेता दिख रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर व उसके अासपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है।
इन इलाकों मेेें आज घना कोहरा रहेगा
इस दौरान हवाएं तेज चलेंगी आैर तापमान गिरेगा। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। वहीं अगर आज पूर्वोत्तर के इलाकों में नजर डालें तो असम, मेघालय में घना कोहरा अगले दो से तीन दिनों तक रहेगा। वहीं अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, आेडिशा आैर गैंगेटिक वेस्ट बंगाल में भी कोहरे की धुंध छार्इ रहेगी।