Posted by CSK Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur
Punjab
2021-10-18 11:26:47
मुर्गी पालन और मछली पालन का काम करने वाले किसानों के लिए परामर्श
मुर्गी पालन- पोल्ट्री हाउस में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें। मुर्गियों को बिमारियों से बचाने के लिए मुर्गीघरों में नमी मत होने दें। मुर्गीघरों में डीप-लीटर को दूसरे-तीसरे दिन उल्ट दें, ताकि बीमारी न फैलें। मुर्गियों को साफ़ पानी दें। मुर्गियों को रानीखेत बीमारी के लिए टीकाकरण करवाएं।
मछली पालन- तालाब के चारों तरफ जाली बनाएं ताकि अधिक बारिश कारण वो बाहर न निकल जाएं, मछली पालन के लिए तालाबों में पानी की सतह 6 फूट तक बनाएं रखें, खुराक 4 प्रतिशत शरीर के हिसाब से 5 से 6 बार डालें, मात्रा शरीर के भार के बराबर के हिसाब से बढ़ा दें। मछली पालन के लिए तालाबों में देसी खाद डालें।