Posted by Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
Punjab
2021-07-01 09:35:08
पशुपालन का काम देखने वाले किसान भाई ध्यान दें
पशुपालन- किसान भाई गौशाला में रात के समय नीम की पत्तियों का धुआं करें ताकि मच्छर तथा मक्खियों के प्रवेश पर नियंत्रण हो सके। पशुओं के निवास स्थान की साफ़-सफाई करते रहे। दुधारू पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ सूखा चारा (50ः50) के अनुपात में खिलाएं तथा 20 से 30 ग्राम खनिज मिश्रण व नमक प्रतिदिन दें। पशु चारा के लिए ज्वार, बाजरा तथा मक्का की बुवाई करें। इसके साथ मेथ, लोबिया तथा राईस बीन की भी बुवाई करें।