Expert Advisory Details

idea99solan_livestock_24th_may.jpg
Posted by Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
Punjab
2021-05-24 11:12:36

पशुपालन का काम देखने वाले किसान भाई इन खास बातों का रखें ध्यान

पशुपालन- वर्तमान मौसम के दौरान चरने वाले पशुविन को दिन के आधे समय तक खेतों में भेजा जा सकता है और फिर उन्हें गर्मी के मौसम में गर्मी से बचाने के लिए छाया में रखा जा सकता है। यदि तापमान कम हो जाये तो उन्हें चारा दें। दिन के समय पशुओं को गर्मी के तनाव से बचाने के लिए पशुओं के शेड में पानी के फव्वारे का इस्तेमाल करें और उन्हें बार-बार पीने का पानी भी देते रहें।