जानिए 23 नवंबर को कहाँ होगी बारिश और कहाँ रहेगा मौसम सूखा
उत्तर भारत में जैसा अनुमान था, हवा काफी साफ हुई है। आगे भी ऐसी हवा चलती रहेगी जिससे प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम सहित अधिकांश हिस्सों में हालात और बेहतर होंगे।
यह हवाएँ उत्तर-पश्चिम से आ रही हैं, जिनमें आर्द्रता कम होता है। ऐसे में तापमान गिरने के बावजूद ओस का संघनन नहीं होता और प्रदूषण के कण हवा में इकठ्ठा होने के बजाए हवाओं के कारण दूर निकल जाते हैं।
हालांकि तापमान में गिरावट के कारण पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सहारनपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के तराई वाले शहरों में सुबह कुहासा और धुंध सुबह देखने को मिलेगी।
यह सब पहाड़ों पर किसी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के ना होने के कारण हो रहा है। जो है भी अब कश्मीर से आगे निकल रहा है। अब अगले कुछ दिनों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम शुष्क होगा।
अगर आप पहाड़ों पर जा रहे हैं तो गिरती बर्फ अगले कुछ दिनों तक नहीं दिखेगी लेकिन ठंडक बढ़ जाएगी, क्योंकि रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
मध्य भारत के शहरों खासकर, ग्वालियर, खजुराहो, सतना, छतरपुर, नागपुर, अमरावती, रायपुर, अम्बिकापुर और आसपास के भागों में ठंडी हवाएँ चलेंगी। रात के तापमान में कमी देखने को मिलेगी।
दूसरी ओर मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा, जैसे पश्चिमी शहरों में दिन काफी गरम रहेगा।
ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएँ पूर्वी भारत के राज्यों में भी पहुँच रही हैं। जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के शहरों में भी तापमान में हल्की कमी आएगी। पटना, कोलकाता, गुवाहाटी सहित सभी शहरों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
इस समय देश भर में सबसे ज़्यादा बारिश तमिलनाडु में हो रही है। आज भी चेन्नई सहित तमिलनाडु, केरल और इन बंगलुरु सहित कर्नाटक के शहरों में अच्छी वर्षा जारी रहेगी। हालांकि पहले के मुक़ाबले चेन्नई और आसपास के शहरों में बारिश की तीव्रताकुछ कम हो जाएगी।