Posted by चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
Punjab
2022-02-12 11:43:11
गेहूं, चारा और सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श
गेहूं- गेहूं में रासायनिक खरपतवार नियंत्रण के लिए Vesta @ 16 ग्राम या Clodinafop 24 ग्राम (10 WP) या 16 ग्राम (15 WP) प्रति कनाल बुवाई के 35 से 40 दिनों के बाद यानि खरपतवार 2 से 3 पत्तियों की अवस्था में स्प्रे करें।
Clodinafop स्प्रे के 2 से 3 दिनों के बाद 2, 4-D @ 50 ग्राम प्रति कनाल डालें।
एक हेक्टेयर में घोल बनाने के लिए 30 लीटर पानी का प्रयोग करें।
गेहूं की रतुआ संवेदनशील अगेती बुआई किस्मों में पीला रतुआ बीमारी के लक्ष्ण जैसे गेहूं के पत्तों पर पीले रंग के छोटे-छोटे दाने सीधी धारियों में प्रकट हों व दूसरी ओर पत्तों में पीलापन दिखाई दें तो अनुशंसित रसायनों का छिड़काव करें व 15 दिन के अंतराल पर दोहराएं।
सरसों- समय पर बोई गई सरसों की फसल में निराई की सिफारिश की जाती है।
सरसों साग पालक तथा धनिया में खरपतवार नियंत्रण करें।
चारा- रबी मौसम के चारे के लिए बरसीम, रबी मौसम के चारे के लिए पहले से बोई गई बरसीम, लूसर्न और जई में खरपतवार नियंत्रण की सलाह दी जाती है।