Posted by CSK Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur
Punjab
2021-12-28 10:51:35
गेहूं, चारा और सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श
गेहूं- गेहूं में रासायनिक खरपतवार नियंत्रण के लिए Vesta @ 16 ग्राम या Clodinafop 24 ग्राम (10 WP) या 16 ग्राम (15 WP) प्रति कनाल बुवाई के 35 से 40 दिनों के बाद जहां खरपतवार 2 से 3 पत्तियों की अवस्था में है, स्प्रे करें।
Clodinafop स्प्रे के 2 से 3 दिनों के बाद 2, 4-D @ 50 ग्राम प्रति कनाल डालें।
एक हेक्टेयर में घोल बनाने के लिए 30 लीटर पानी का प्रयोग करें।
सरसों- समय पर बोई गई सरसों की फसल में निराई की सिफारिश की जाती है।
सरसों साग पालक तथा धनिया में खरपतवार नियंत्रण करें।
चारा- रबी मौसम के चारे के लिए बरसीम, रबी मौसम के चारे के लिए पहले से बोई गई बरसीम, लूसर्न और जई में खरतपवार नियंत्रण की सलाह दी जाती है।