Expert Advisory Details

idea99Mausam_Vibhagd.jpg
Posted by Bharat Mausam Samachar Kendra
Punjab
2018-11-28 10:08:15

कोहरे में छिपा रहेगा उत्तर भारत पारा गिरने से बढ़ेगी ठंड

हिमालय के पश्चिमी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ने के आसार हैं।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर आैर अासपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऊंचे पर्वतीय स्थानों पर बर्फबारी आैर कहीं-कहीं बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएंं चलेंगी जिससे अगले तीन से चार दिनों में पश्चिमोत्तर भारत में 2 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट के कारण बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली आैर उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक शीत मानसून के कारण अगले दो से तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में रात के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

द्वीपीय आैर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश के आसार

थार्इलैंड सागर में लो प्रेशर के कारण बंगाल की खाड़ी में द्वीपीय इलाकों में तेज हवाआें के चलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत आैर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश आैर उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश आैर बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।