Expert Advisory Details

idea99sloan_crops_14th_may.jpg
Posted by Dr. Yaswant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry Nauni, Solan
Punjab
2021-05-14 11:05:54

किसान भाई टमाटर, शिमला मिर्च, लौकी और मिर्च आदि सब्जियों की रोपाई शुरू कर दें

16 मई से मौसम परिवर्तनशील रहेगा और गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और क्रमश: 26 से 29 डिग्री सेल्सियस और 13 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकती है। पूर्वी-उत्तर-पूर्व दिशा से 09 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से साथ मध्यम से तेज हवाओं की उम्मीद है। सापेक्ष आद्रता 35 से 80 प्रतिशत के बीच उतार-चढाव रहेगी। 

मौसम परिवर्तनशील रहेगा और सभी स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं, इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सिंचाई न करें साथ ही सब्जियों की नर्सरी आदि की व्यवस्था भी करें। ओलावृष्टि से भी इन फसलों में से वर्षा जल निकासी की आवश्यक व्यवस्था करें। 

टमाटर- सब्जियों में जैसे टमाटर, शिमला मिर्च, लौकी, मिर्च आदि। मध्य क्षेत्रों में गर्मियों में सब्जियों की तैयार नर्सरी जैसे टमाटर, शिमला मिर्च, लौकी, मिर्च आदि की रोपाई करें।