Posted by Dr. Yaswant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry Nauni, Solan
Punjab
2021-05-14 11:22:20
इन तरीकों से करें पशुओं की देखभाल
पशुपालन- वर्तमान मौसम के दौरान पशुओं को चरने के लिए खेतों में दिन के आखिरी आधे तक भेजा जा सकता है और फिर उन्हें गर्मी से बचाने के लिए छाया के नीचे रखें। अगर तापमान में कमी आए तो उन्हें फीड दे। दिन के समय में पशुओं को गर्मी के तनाव से बचाने के लिए शेड में पानी के फव्वारे का इस्तेमाल करें और उन्हें बार-बार पीने का पानी भी पिलाएं।