Expert Advisory Details

idea99arhr_and_bhinid_31st_aug_.jpg
Posted by Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
Punjab
2021-08-31 13:27:12

अरहर और भिंडी की सब्जी की बुवाई करते समय किसान भाई रखें इन बातों का ध्यान

अरहर- अरहर की बुवाई ऊंचाई वाली ज़मीन में करें।

  • बुवाई के समय प्रति हेक्टेयर 20 किलोग्राम नत्रजन, 45 किलोग्राम स्फुर,20 किलोग्राम पोटाश तथा 20
  • किलोग्राम सल्फर का व्यवहार करें।
  • अरहर की पूसा-9 तथा शरद प्रभेद उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित है।
  • बुवाई के 24 घंटे पूर्व 2.5 ग्राम थीरम दवा से प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार करे।
  • बुवाई के ठीक पहले उपचारित बीज को उचित राइजोबियम कल्चर से उपचारित करके बुवाई करनी चाहिए।

भिंडी- भिंडी की फसल में पीला मोजैक वायरस से ग्रस्त पौधों की निगरानी करें।

  • यह रोग सफेद मक्खी द्वारा फैलता है।
  • बीमारी की उग्र अवस्था में तने एवं फलों का रंग भी पीला पर जाता है।
  • रोगग्रस्त पौधा एवं फलियाँ छोटे रह जाती है।
  • रोग के विस्तार से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 1 मिलीलीटर प्रति 3 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर आसमान साफ रहने पर छिड़काव करें।