Expert Advisory Details

idea99fodder_dalhan_mustard_paddy_26th_oct.jpg
Posted by CSK Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur
Punjab
2021-10-26 10:52:12

धान, सरसों, दलहन और चारे की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श

धान- धान को ठीक से सूखा कर उचित अनाज नमी पर स्टोर करें।

सरसों- सरसों की बुवाई के लिए बीज की व्यवस्था करें तथा खेतों को तैयार करें।

  • बुवाई से पूर्व मुद्रा में उचित नमी का ध्यान अवश्य रखें।
  • गेहूं की अगेती बुवाई की सलाह दी जाती है।

दलहन- सोयाबीन, मूंग और उड़द की फसलों की कटाई का समय आ रहा है, कटाई के बाद सूखी जगह पर स्टोर करें।

चारा- घास बनाने की प्रकिर्या शुरू की जानी चाहिए और घास धूप के दिनों के दौरान फूल और सुखी से पहले काट लें।

  • जई और लूसर्न जैसी चारे की फसलों की बुवाई की सलाह दी जाती है।
  • जई और बरसीम के साथ गोभी सरसों बीज को मिलाने की सलाह दी जाती है।