लगातार हो रही बारिश से सोयाबीन, उड़द फसल को पचास प्रतिशत तक नुकसान

August 12 2017

By: Dainik Bhaskar, 12 August, 2017

आवन के इन गांवों में 30 फीसदी नुकसान

राघौगढ़ ब्लॉक के आवन, सारसहेला, सकतपुर, बकरपुर, बेराखेड़ी, बेरखेड़ी, भैंसाना, तूमनखेड़ी, बूसंगपुर, पार्वती चौकी, शाकौन्या, नारायणपुरा, पालपुर, भमावद, मुंहासा, सूजाखेड़ी, देहरी आदि गांवों के वीरेंद्र मीना, भैयालाल धाकड़, कमलेश धाकड़, चंदनसिंह, नेनकराम, विवेक सहित अन्य किसानों का कहना है कि उनके खेतों में भरे पानी से फसलों को 30 से 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। नदी, तालाबों के किनारे की फसलें ज्यादा खराब हुई है।

जामनेर के इन गांवों में 40 से 50 फीसदी नुकसान

जामनेर क्षेत्र के जामनेर, मानकपुर, टोडरा, परेवा, मलियाखेड़ी, अथाईखेड़ा, इमलिया, शंकरपुरा, जागरू, बापचा, गणेशपुरा, मोतीपुर, मेरूखेड़ी, खेडली, लक्ष्मणपुरा, बारछा, झरपई, पीपलखेड़ा, सारोठा, बरसत, गादेर, गोचा आमल्यां, शीतलपुर, धीनाखेड़ी, रामपुरी, गंगापुरा, मोहनपुर, कांकरवास, मंशाखेड़ी, पाटन, राघौपुरा सहित अन्य गांवों में किसान फसलों को 40 से 50 फीसदी तक नुकसान होने का दावा कर रहे हैं।

पहले बीज गला, अब पौधे रह गए छोटे

जामनेर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पहले उन्होंने जब बोवनी कर दी थी उसके बाद लगातार दो से तीन दिन तक हुई बारिश के फिर धूप नहीं खिलने से बीज सड़ने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था। बाद में जब उन्होंने फिर से बोवनी कर दी तो अब फिर से रोजाना हो रही बारिश से सोयाबीन व उड़द की फसल के पौधे छोटे रह गए हैं। रामपुरी के गोपाल मीना, इमलिया के भैयालाल, बापचा के लक्ष्मण सिंह सेन, जामनेर के दीवानसिंह, गंगापुरा के हरिप्रसाद आदि ने बताया कि कई खेतों में फसलों को 50 फीसदी तक नुकसान हुआ है। किसानों की माने तो जिन खेतों में पहली बोवनी की फसल है, उनमें अब जो फूल आ गया था, वह भी बारिश से झड़ कर गिरने लगा है। इससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कृषि विभाग के उपसंचालक फसल देखने पहुंचे बमाेरी ब्लॉक के गांवों में

बारिश से फसलों से हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लेने कृषि विभाग की टीम भी लगातार गांवों का दौरा कर रही है। टीम खेतों में जाकर फसल की स्थिति देख रही है। उपसंचालक कृषि सहित एसएडीओ ने बुधवार को बमोरी ब्लॉक में जाकर खेतों की स्थिति देखी। इसमें पाया कि कई खेतों में पानी निकासी के किसानों ने पर्याप्त बंदोबस्त नहीं किए हैं। सोयाबीन पीली पड़ने लगी है। जबकि उड़द में कहीं- कहीं रोग लगने लगा है।

बमोरी के इन गांवों में छोटी रह गई फसल, किसानों को कहना-इस बार उत्पादन पर पड़ेगा असर

बमोरी ब्लॉक के अकोदा के राजेंद्र सिंह यादव, विशनवाड़ा के सालिगराम, जौहरी के संतोष ने सहित खडेला, बमोरी बागेरी, ग्वारखेड़ा, मछरया, परांठ, मोनपुरा, भौंरा, चक लोड़ा सहित अन्य गांवों के किसान खेतों में भरे पानी से फसलें छोटी रह गई है। किसानों का कहना है कि अब पैदावार कमजोर होने की आशंकाएं बन रही है।

इल्लियों पर कीटनाशक हो रही बेअसर, प्रशासन नहीं कर रहा दुकानदारों पर कार्रवाई

नुकसान के दावे को नकार रहा है विभाग, कृषि विभाग की टीम भी कर रही निरीक्षण

सोयाबीन फसल पड़ी पीली, कीट का प्रकोप, उड़द पर लगा पीला मोजेक वायरस रोग

भास्कर टीम| गुना/आवन /जामनेर/ बमोरी

जिले के राघौगढ़ ब्लॉक के आवन और जामनेर क्षेत्र में बारिश से फसलों को नुकसान होने की बात कही जा रही है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में बीते करीब महीनेभर से लगभग हर दिन ही बारिश हो रही है। इससे एक तो कई खेतों में लगी फसलों के पौधे छोटे रहे गए हैं, जबकि कई अन्य खेतों में यह जहां लगातार पानी भरा रहा वहां पौधे गलकर बेकार हो गए हैं। रोजाना हो रही बारिश से नदी, नालों के नजदीक स्थित खेतों में पानी भर गया था। इससे फसलों को नुकसान हो गया है। उधर ढलान के खेतों में भी बड़ी मात्रा में बारिश का पानी जमा होने से फसलें गल चुकी है। इसमें खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। बारिश के बीच पर्याप्त धूप भी नहीं खिल रही है। इससे सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई है। साथ ही इल्ली कीट का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं उड़द फसल पर पीला मोजेक वायरस रोग लगने लगा है। किसानों को इस बार के खरीफ सीजन में कमजोर पैदावार की होने की आशंकाएं सता रही है।

पानी निकासी का इंतजाम करें

किसान पानी निकासी का इंतजाम करें। जिन खेतों में सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई है उसमें एनपीके 19:19:19 50 ग्राम प्रति पंप के हिसाब से छिड़काव करें। जिन खेतों में रस चूसने वाले कीड़े का प्रकोप है उसमें इमेडा-क्लोरोसिस- 17आईसी प्रति डेढ़ मिली लीटर के हिसाब से प्रति बीघा में कम से कम 10 पंप का छिड़काव करें। किसान फसल बीमा कराएं, ताकि नुकसान से बचे सके। यू एस तोमर, उप संचालक कृषि गुना

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|