यूपी में किसानों की कर्जमाफी आज से, 7500 किसानों को सर्टिफिकेट देंगे सीएम योगी

August 17 2017

By: News18, 17 August, 2017

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गुरुवार से बहुप्रतीक्षित कर्जमाफी योजना का शुभारंभ करने जा रही है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ जिले के 7500 किसानों में ऋणमोचन सर्टिफिकेट बांटेंगे.

्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार इसके बाद 5 सितंबर को प्रदेश के हर जिले में प्रभारी मंत्री किसानों को कर्ज माफी का ऋण मोचन सर्टिफिकेट देंगे.

राजधानी लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 17 अगस्त का दिन उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा. जब उनके विकास और कृषि क्षेत्र के उन्नयन के लिए राज्य सरकार द्वारा ऋण मोचन योजना का शुभारंभ किया जाना है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे, वहीं अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. राजधानी के स्मृति उपवन में आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ जिले के 7500 से ज्यादा किसानों को ऋण मोचन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि ऋण मा​फी के लिए बैंकों से करीब साढ़े 66 लाख से ज्यादा किसानों की डिटेल आई थी. इनमें करीब साढ़े 27 लाख किसानों का बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि चूंकि ये योजना 2 हेक्टेयर जमीन तक के मालिक किसानों के लिए है, इसलिए इन लिंक एकाउंट का राजस्व विभाग की तरफ से जांच की जा रही है. राजस्व वि​भाग की तरफ से जैसे-जैसे सर्टिफिकेट मिलता जाएगा, वैसे-वैसे किसानों को ऋण मोचन योजना का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री द्वारा सर्टिफिकेट बांटने के बाद पूरे प्रदेश में इस योजना को 5 सितंबर को लागू किया जाएगा. इस दिन हर जिले में प्रभारी मंत्री किसानों को सर्टिफिकेट बांटेंगे.

उन्होंने कहा कि हमने पहले ही किसानों से अपना आधार कार्ड बैंक एकाउंट से लिंक कराने का आग्रह किया है. इस योजना में हमने तीन चरण रखे हैं. पहले चरण में उन किसानों को ऋण मोचन योजना का स​र्टिफिकेट दिया जाएगा, जिनका आधार कार्ड लिंक हो गया और राजस्व से जिन्हें सर्टिफिकेट मिल गया है.

दूसरे चरण में भी इसी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. वहीं तीसरे चरण में ऐसे किसानों को भी लाभ दिया जाएगा, जिनका आधार कार्ड किसी कारण से नहीं बन पाया है. उनका व्यक्तिगत सत्यापन होने के बाद इन्हें ऋण मोचन योजना का लाभ दिया जाएगा.

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|