एफसीआई ने फतेहपुर में खोला गेहूं खरीद केंद्र, फसल बेचने के लिए आधार कार्ड, जमीन का पर्चा लाना अनिवार्य

April 20 2021

जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल में कृषि विभाग ने एफसीआई के सौजन्य से गेहूं की फसल के लिए खरीद केंद्र खोल दिया है। यहां किसान सरकार की ओर से तय की गई एमएसपी के आधार पर फसल बेच सकते हैं। फतेहपुर में यह खरीद केंद्र 15 मार्च से शुरू हो गया है। सरकार ने एमएसपी 1975 रुपये प्रति क्विंटल तय की है। 

विभाग की मानें तो फसल बेचने के तीन दिन बाद राशि किसानों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी। केंद्र पर फसल बेचने के लिए किसानों को जमीन का पर्चा, आधार कार्ड और अपने बैंक खाते की प्रतिलिपि भी जमा करवानी होगी। 

जिला कांगड़ा में करीब 94 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल उगाई जाती है। इसमें करीब 34 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचाई युक्त है। करीब 60 हजार हेक्टेयर भूमि बंजर है, जिसमें गेहूं की खेती की जाती है। फतेहपुर, जवाली के डैम एरिया और पंजाब के साथ लगते इंदौरा क्षेत्र में पर्याप्त सिंचाई सुविधा होने से इस बार क्षेत्र में अच्छी पैदावार होने का अनुमान है। 

सरकार ने एफसीआई के सौजन्य से फतेहपुर में गेहूं का खरीद केंद्र 15 मार्च से स्थापित कर दिया है। किसानों को सरकार की ओर से तय एमएसपी 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बनती राशि उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। - डॉ. पीसी सैनी उपनिदेशक कृषि विभाग 

एफसीआई ने धंदड़ी में बनाया गेहूं खरीद केंद्र

ऊना जिले के अंब उपमंडल के धंदड़ी में शुक्रवार को एफसीआई ने गेहूं खरीद केंद्र का शुभारंभ किया। भारतीय किसान संघ लंबे समय से केंद्र स्थापित करने की मांग कर रहा था। इसके लिए कृषि विभाग को भी ज्ञापन दिए गए थे। भारतीय किसान संघ अंब के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा ने कहा कि गेहूं खरीद केंद्र खुलने से किसानों को काफी राहत मिलेगी।

उन्हें गेहूं के विक्रय के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  धंदड़ी खरीद केंद्र में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद करेगा। बता दें कि धंदड़ी में कृषि विभाग का ग्रेडिंग सेंटर सहित उप सब्जी मंडी भी है।

भारतीय किसान संघ के खंड अंब के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा, महामंत्री संदीप ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, रामस्वरूप आदि सदस्यों ने कृषि विभाग ऊना उपनिदेशक अतुल डोगरा, एसएमएस अंब प्यारो देवी संधू, एडीओ विजय कुमार, सोमराज शर्मा का आभार जताया है। कृषि उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने कहा कि धंदड़ी टकारला के साथ कांगड़ में भी गेहूं खरीद केंद्र खोला गया है। यहां किसान गेहूं बेच सकते हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala