इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश

August 12 2020

भारतीय मौसम विभाग IMD  के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देश के मध्य और पश्चिमी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. दरअसल उत्तरी बंगाल की खाड़ी में हवा का दबाव कम होगा. जिससे मानसून का रुख दक्षिण की तरफ हो सकता है. जिस वजह से अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के इलाकों में 24 से 48 घंटे में जोरदार बारिश होगी. इसे लेकर विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी सामान्य से कहीं अधिक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगर बात करें, केरल कि तो वहां मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. जहां इडुक्की में भूस्खलन से लेकर बारिश और बाढ़ आने की वजह से हजारों लोगों की जिंदगी पर प्रभाव पड़ा है.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishi Jagran