अमरूद और किन्नू के बाग लगाइए....अनुदान देगी सरकार

August 10 2020

अमरूद और किन्नू के बाग लगाने पर सरकार किसानों को 50 फीसदी अनुदान देगी। आगरा जिले में इसके लिए अभी तक 100 किसानों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है। योजना में अभी 35 हेक्टेयर किन्नू और पांच हेक्टेयर अमरूद की खेती बची है।

राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में 50 फीसदी अनुदान के लिए आगरा में 85 हेक्टेयर किन्नू की बागवानी और 10 हेक्टेयर अमरूद की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अभी तक 100 किसानों ने 50 हेक्टेयर किन्नू की खेती और पांच हेक्टेयर अमरूद की खेती के लिए पंजीकरण कराया है। 

योजना में पौधे लगाने के बाद उद्यान विभाग जियोग्राफिकल टैगिंग कर इनकी मानीटरिंग करेगा। सर्वे के बाद तीन साल में किसान को 50 फीसदी अनुदान उसके खाते में पहुंचेगा। उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि किसान उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। 

नर्सरी से संवार रहे किस्मत

किरावली के कुकथला गांव में आलू, गेहूं की खेती सीमित कर किसानों ने फुलवारी और बागवानी से अपनी किस्मत संवारनी शुरू कर दी है। यहां किसान चमेली, अशोक, बेर, हायकस, मौसमी, संतरा, चीकू, आम, जामुन, शहतूत, अंगूर, गुलाब, इमली, बेलपत्र की पौध उगा रहे हैं। 

जिसे प्रदेश विभिन्न जिलों के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश तक आपूर्ति कर रहे हैं। किसान सतीश सिकरवार ने बताया कि गांव के अधिकांश किसान बागवानी और नर्सरी तैयार कर रहे हैं। कम लागत में ज्यादा मुनाफा होने पर आसपास के गांवों के किसान भी इससे प्रेरित हो रहे हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala