नवापारा राजिम। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में सिंधु बार्डर दिल्ली के पास उपवास रखकर आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने अभनपुर बस स्टैंड में ब्लाक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा शहर व ग्रामीण एवं अभनपुर द्वारा क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास आंदोलन का आयोजन मंगलवार को किया गया।
धरना स्थल पर उपस्थित किसानों एवं कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों बिल किसान, मजदूर एवं आम जनों के लिए अहितकारी है, क्योंकि बड़े-बड़े उद्योगपति अडानी व अंबानी द्वारा लीज पर खेत लेकर खेती की जाएगी एवं उसका भंडारण शिवम के बनाए गोदामों में किया जाएगा। इससे आने वाले समय में बाजार में अनाजों की कीमत आसमान छूने लगेगी, जिससे आमजन पर महंगाई की मार पड़ेगी। उन्होंने कहा कृषि बिल से सिर्फ अडानी व अंबानी को ही फायदा होगा।
विधयाक ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम को भी बदल दिया गया है। पूर्व में व्यापारियों के लिए आवश्यक वस्तुओं का भंडारण सीमित मात्रा में किए जाने का नियम था, जिसके चलते आवश्यक वस्तुएं बाजार में सामान्य कीमतों पर मिल जाती थी, किंतु अब आवश्यक वस्तु अधिनियम में भंडारण की क्षमता को समाप्त करने के चलते आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं एवं कालाबाजारी को भी शह मिल रही है। अतः हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इन काले कानूनों का विरोध करें ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतिराम साहू, दानी राम साहू, धनेश्वरी डांडे, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, श्रवण चंद्राकर, गिरधर पटेल सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। वहीं इस कार्यक्रम में नवापारा से नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतिराम साहू, जीत सिंह, देहूती साहू, अरुणा शुक्ला, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, संतोष कंसारी, पार्षद हेमंत साहनी, लोकिन अर्जुन साहू, रुमेश्वरी फागु राम देवांगन, मुस्ताक ढेबर, रामा यादव, शाहिद रजा, राजू सोनी, चंद्रहास साहू, श्रवण चंद्राकर , फतीश साहू, राजू तारवाणी, जनपद अध्यक्ष देव नंदनी साहू, पन्नाा नवरंगे, राजू बारले, गिरधारी साहू, शशिप्रकाश साहू, प्रमोद मिश्रा, कचरू भट्ठर, सुशील शर्मा, मुरारी वैष्णव, सुनील कौशल सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Nai Dunia