दिल्ली कूच की पूर्व संध्या पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा समेत गदरपुर, काशीपुर व जसपुर के किसानों के बैठक की। एसएसपी ने इन किसानों को समझाते हुए दिल्ली कूच नहीं करने की बात कही। इस पर किसान नहीं माने। किसानों ने प्रशासन को दो टूक कहा कि वह किसी भी सूरत में दिल्ली जाकर ही रहेंगे। ऐसे में उनको रोकने का प्रयास नहीं किया जाये। शुक्रवार को आयोजित बैठक में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं। ऐसे में किसान दिल्ली न जाये और अपना प्रदर्शन वह चाहें तो बाजपुर में कर सकते हैं। इसके जवाब में कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में अगुवा रही जत्थेबंदियों ने दिल्ली बुलाया है। ऐसे में सभी किसान दिल्ली जाकर ही रहेंगे।
इस पर एसएसपी ने किसानों को कहा कि प्रशासन व किसानों को बीच का रास्ता निकालना चाहिये। इस पर एसएसपी ने किसानों से एकजुट होकर नहीं बल्कि आधी संख्या में अलग-अलग रास्तों से दिल्ली जाने एवं शांतिपूर्वक दिल्ली जाने को कहा। इस पर किसान मान गये। वहीं किसानों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि किसान शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली रवाना होंगे। मौके पर एएसपी राजेश भट्ट, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल संजय पांडे, कर्म सिंह पड्डा, विक्रम गिल, कुलविंदर सिंह किंदा, जरनैल सिंह काली, प्रीत ग्रोवर, सुभाष बेहड़, सुरेश कंबोज, पिंकू संधू, राजवीर सिंह, हरमीत सिंह नीटू आदि मौजूद रहे।
आंदोलन के समर्थन में बहनों का धरना जारी
बाजपुर। किसान आंदोलन के समर्थन में भगत सिंह चौक पर दो स्कूली छात्रा बहनों का धरना शुक्रवार को 37वें दिन भी जारी रहा। 37वें दिन जसप्रीत कौर ने कहा कि किसान अपने हक के लिये दिल्ली में बैठे हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह भी 26 जनवरी को दिल्ली ट्रैक्टर रैली में जायेंगी।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Hindustan