जिले में बिना लाइसेंस प्रक्रिया को पूरा किए कीट नाशक बेचे जा रहे हैं। कृषि महकमा भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में जिले में उत्पादित होने वाली फसल और सब्जियों के जहरीले होने की आशंका है। खास बात यह है कि इस संबंध में शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने कृषि उप संचालक एसपी शर्मा से जांच करने के लिए कहा। कृषि उप संचालक ने खुद जांच करने के बजाए अपने अधीनस्थ को जांच करने का पत्र लिखकर शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ऐसे में 12 दिन बीतने के बावजूद जांच शुरू नहीं हुई है।
60 फीसद दुकानों पर लाइसेंस नहीं
11 जनवरी 2021 को कलेक्टर के पास कलेक्ट्रेट के पास रहने वाले राजू दिवाकर ने शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत कर कलेक्टर को बताया था कि जिले में 60 फीसद दुकानों पर बिना लाइसेंस के ही कीटनाशक की बिक्री की जा रही है। जिले में यह संख्या इतनी अधिक है कि इससे कृषि महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों पर सीधे सवाल खड़े होते हैं। इसके साथ ही आशंका रहती है कि कृषि अधिकारियों की साठगांठ से ही बिना लाइसेंस कीट नाशकों की बिक्री कर लोगों के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है। इसमें भी बड़ी बात यह कि कलेक्टर के आदेश के बावजूद कृषि उप संचालक जांच नहीं कर पाए हैं।
डिप्लोमाधारी को दिया जाता है लाइसेंस
दरअसल केंद्र सरकार ने करीब तीन वर्ष पहले ही कीटनाशक दवाओं को बेचने वालों के लिए एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स अनिवार्य किया है। डिप्लोमाधारी को ही कृषि महकमा कीट नाशक बेचने का लाइसेंस दे पाएगा। यहां बता दें, जिले में जो लोग कीटनाशक की बिक्री कर रहे हैं, उनमें ज्यादातर स्नातक पास भी नहीं हैं। डिप्लोमा अनिवार्य इसलिए किया गया है, ताकि कीट नाशक बेचने वाला किसान को उसके उपयोग के साथ नुकसान और फायदे के बारे में अच्छे से समझा सके। ऐसे में जिले में खुलेआम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है।
कलेक्टर से इन दुकानों की शिकायत
कलेक्टर से की गई शिकायत में ऐसे लोगों के नाम दिए हैं, जो बिना लाइसेंस कीट नाशक बेच रहे हैं। इनमें भिंड शहर के गुलाब बीज भंडार लहार रोड भिंड, तिवारी बीज भंडार लहार रोड भिंड, इनोवेट क्राप साइंस कुलदीप पेट्रोल पंप के सामने लहार रोड भिंड, न्यू विश्वास बीज भंडार लहार रोड भिंड, मोहित बीज भंडार लहार रोड भिंड, राजावत बीज भंडार भारौली ग्वालियर रोड भिंड पंडित खाद बीज के बगल से, सब्जी मंडी, पुरानी गल्ला मंडी परिसर में स्थित दुकानें, बांके बिहारी खाद बीज भंडार ग्वालियर रोड दबोहा मोड़ के पास, अटेर रोड पर कई दुकानें, ऊमरी, मेहगांव, गोरमी, फूफ की दुकानों पर कीटनाशक बेचा जा रहा है।
शिकायत मेरे पास आई है। इस संबंध में कृषि उप संचालक को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर, भिंड
कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद मैंने वरिष्ठ कृषि अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा है। उनकी ओर से अभी प्रतिवेदन नहीं आया है।
एसपी शर्मा, उप संचालक, कृषि भिंड
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Nai Dunia