दिसंबर से कृषक मित्रों को सरकार देगी मानदेय

September 11 2017

By: News18, 11 September 2017

झारखंड सरकार ने आगामी दिसंबर माह से सभी कृषक मित्रों को मानदेय देने का निर्णय लिया है. देवघर में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने इसकी घोषणा की.

मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रधानमंत्री की घोषणा को धरातल पर उतारने के प्रति राज्य सरकार कृतसंकल्प है. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने अब पैक्सों को बड़ी जिम्मेवारी देने का निर्णय लिया है. राज्य में किसानों की सभी समस्याओं का अब पैक्स के जरिए निदान करने की तैयारी की जा रही है.

मंत्री ने कहा कि दिसंबर में आनेवाले बजट में इस राज्य के किसान मित्रों के लिए सरकार मानदेय देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायतों में 4200 पैक्स हैं. 800 पैक्सों के लिए 140 करोड़ रूपया रिलीज किया गया है. उन सभी पैक्सों में 100 मीट्रिक टन के गोदाम बनेंगे. यहां किसानों का धान रखने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि 650 पैक्सों को सरकार ने रिटेल खाद बेचने का लाइसेंस दिया है. आनेवाले समय में सभी पैक्सों को रिटेल खाद बेचने का लाइसेंस दिया जाएगा. बाद में थोक में बिक्री करने का लाइसेंस भी दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जेबी खाद को बढ़ावा देना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. साथ ही किसानों की जमीन में क्या कमियां हैं, उन्हें बताने का काम रघुवर सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 लाख किसानों को दिसंबर तक सॉयल हेल्थ कार्ड देने का लक्ष्य रखा है. ​

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|