घग्घर नदी पर बने अवैध बांधों से किसान परेशान

September 11 2017

By: Krishak Jagat, 11 September 2017

श्रीगंगानगर जिले के जीबी क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी का सिंचाई के लिए उपयोग में लेने को लेकर केन्द्रीय कृषि राज्य फार्म सरदारगढ़ और किसानों में प्रतिदिन तनातनी बढ़ती जा रही है. घग्घर नदी के प्रवाह क्षेत्र में केन्द्रीय कृषि राज्य फार्म सरदारगढ़ व सूरतगढ़ क्षेत्र में बनाए गए अवैध बांधों से जीबी क्षेत्र के किसान परेशान हैं.

केन्द्रीय कृषि राज्य फार्म क्षेत्र में फार्म प्रबंधन की मिलीभगत से बनाए गए अवैध बांधों से प्रभावित हो रहे घग्घर नदी के प्रवाह स्थल को दुरुस्त करने के लिए जीबी क्षेत्र के किसान प्रतिदिन इन अवैध बांधों को हटाने का काम कर रहे हैं. जिससे फार्म प्रबंधन और किसानों में तनातनी का माहौल बना हुआ है.

क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि फार्म प्रबंधन की ओर से अवैध रूप से बांधों का निर्माण किया गया है. जिससे घग्घर नदी के प्रवाह स्थल को बदला जा सके. घग्घर का प्रवाह स्थल बदले जाने से घग्घर का बरसाती पानी जीबी क्षेत्र के किसानों को मिलने के बजाय पाकिस्तान की ओर जा रहा है और धान की फसल प्रभावित हो रही है.

केन्द्रीय कृषि राज्य फार्म सरदारगढ़ प्रबंधन ने घग्घर का पानी रोकने के लिए जीबी क्षेत्र के साइफन को मिट्टी के थैलों व सिल्वर की चद्दरों से जगह-जगह बंद कर दिया है. जिससे घग्घर का पानी फार्म क्षेत्र में ही एकत्रित हो रहा है. इस सबको लेकर क्षेत्र के किसानों में रोष है.

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|