फसल खराब हो गई, अब कृषि विभाग बांट रहा है खाद और कीटनाशक

September 14 2017

By: News18, 14 September, 2017

छत्तीसगढ़

फसल खराब हो गई, अब कृषि विभाग बांट रहा है खाद और कीटनाशक

छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में किसानों को कीटनाशक और खाद लेटलतीफी से बांटने का मामला सामने आया है. जो कीटनाशक और खाद आज से एक से दो माह पहले बंटना चाहिए था, वह अब बांटा जा रहा है.

आदिवासी बहुल जिले बलरामपुर में किसानों को इस वर्ष कृषि विभाग ने फसलों की बुआई के बाद कीटनाशक दवा और खाद बांटा है. इसे लेकर किसानों में कृषि विभाग के प्रति नाराजगी है. उनका कहना है कि कृषि विभाग ने लापरवाही बरती है. इसके चलते उन्‍हें समय पर दवा और खाद नहीं मिलने से उनकी

फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

जिले के बरदर गांव के किसानों का कहना है कि कृषि विभाग की ओर से समय पर खाद और दवा नहीं मिलने से उन्‍होंने खुले बाजार से महंगे दामों पर खरीद-खरीद कर खाद व दवा का अपनी फसलों में छिड़काव किया है. इससे उन्‍हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं कुछ किसानों की फसलों को समय

पर दवा और खाद नहीं मिलने से वह खराब हो गई, क्‍योंकि वो बाजार से नहीं खरीद पाए

दूसरी ओर कृषि विभाग के उप संचालक जेपी चंद्राकर का कहना है कि जीएसटी लागू होने के कारण समय पर खाद और दवा की खरीदी नहीं की जा सकी और इस कारण किसानों को इसका वितरण देरी से किया गया|

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|