श्यामतराई कृषि उपज मंडी पांच से खुलेगी

October 02 2020

श्यामतराई कृषि उपज मंडी लगभग पखवाड़े भर से बंद है। मंडी नहीं खुलने से किसानों को परेशानी हो रही है। मंडी कर्मचारी संजीव वाहिले ने बताया कि श्यामतराई कृषि उपज मंडी पांच अक्टूबर से खुलेगी। मंडी खोलने के पूर्व मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि किसी तरह का संक्रमण न हो। मालूम हो कि श्यामतराई कृषि उपज मंडी के कर्मचारी व किसानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पहले एक सप्ताह के लिए मंडी बंद की गई थी। उसके बाद जैसे ही मंडी खुलने वाली थी उसी दौरान कलेक्टर के निर्देश पर 22 सितंबर से लाकडाउन नौ दिनों के लिए लगा दिया गया। इसके चलते मंडी अब तक बंद है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia