प्रदेश युवक कांग्रेस के आह्वान पर युवक कांग्रेस बलरामपुर के पदाधिकारी, सदस्यों ने जिला मुख्यालय बलरामपुर में कृषि बिल के विरोध में मशाल रैली निकाली। मशाल रैली व्यवहार न्यायालय चौक से आरंभ होकर चांदो चौक पहुंची। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों के लिए लाया गया अध्यादेश किसान विरोधी है, इसे वापस लिया जाए। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सहस्त्रांसु पाठक, युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर, महासचिव दुर्गेश जायसवाल, असीम मंडल, इंद्रजीत दीक्षित, सोनू अली, सैफ अली, मिथलेश गुप्ता, राजन परवेज, संतोषी सिंह, सेजल सिंह, संदीप, विनय, राजेश साहा, उपस्तिथ रहे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Nai Dunia