लॉक डाउन से खेती के काम प्रभावित नहीं होंगे – केंद्रीय कृषि मंत्री

April 01 2020

जब पूरा विश्व कॅरोना की महामारी से जूझ रहा है , कृषि क्षेत्र में भी रबी फसलों की कटाई गहाई शुरू हो गई है ।इस भयंकर महामारी का संक्रमण रोकने और लोगों को इससे बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है ।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को सतर्क रहते हुए स्पष्ट कर दिया है कि लॉक डाउन से कृषि क्षेत्र प्रभावित नहीं होगा । श्री तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं ,जिसमें कृषि उपज की खरीद- बिक्री में जुटी सारी एजेंसिया, मंडियां, किसान एवं मजदूरों द्वारा किये जाने वाले कृषि कार्य ,कस्टम हायरिंग सेन्टर ,खाद बीज की दुकानें , खुली रहेंगी । इसके अलावा खेती में लगने वाले कटाई ,बुवाई यंत्र, कंबाइन हार्वेस्टर , एवं अन्य मशीनों को राज्य के बाहर लाने ले जाने की छूट दी गई है । इसके साथ ही किसान भाई अपनी समस्याओं के लिए पास के कृषि विज्ञान केंद्र, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों ,एवं कृषि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में फ़ोन से संपर्क कर सकते हैं । 

किसान भाइयों से निवेदन है कि कृषि यन्त्रों का प्रयोग करते वक़्त साफ सफाई रखने के साथ हाथों को साबुन से धोना ,एक दूसरे से दूरी बनाए रखना जरूरी है ।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषक जगत